गुरुवार, 8 अप्रैल 2010

धो-खा...
माँ ने 
बचपन में समझाया था
बेटा, हाथ ''धो''
फिर ''खा''
माँ की सीख का फायदा 
वे नेतागीरी में 
लेने लगे
जनता को धो-खा देने लगे.
जड़ों में
भ्रष्टाचार 
रिश्वतखोरी और
घोटाले
अब देश की बुनियाद में 
खड़े हैं 
ये वे नगीने हैं जो 
जनतंत्र की जड़ों में 
जड़े हैं 
ध्यान 
ढोंगी साधु 
सेक्सी संत ने
खूब छक्के लगाये
पाखंड के खेल में
भंडाफोड़ के बाद
सारा ध्यान जेल में...
आड़ में 
देश सेवा की 
आड़ में
बाहुबली 
कसकर
''खा'' रहे हैं
कुछ कमर कस कर 
आ रहे हैं.
जिद
वे 
जिद पर अड़े हैं
कि अब भी 
भाई-चारा 
निभाएंगे
बिलकुल भाई की तरह 
चारा खायेंगे.

10 टिप्‍पणियां:

  1. माँ ने
    बचपन में समझाया था
    बेटा, हाथ ''धो''
    फिर ''खा''
    माँ की सीख का फायदा
    वे नेतागीरी में
    लेने लगे
    जनता को धो-खा देने लगे.

    ...सभी चिकोटियां राजनेताओं की पोल खोलने वाली है!...धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. Merry Christmas
    hope this christmas will bring happiness for you and your family.
    Lyrics Mantra

    जवाब देंहटाएं
  3. शब्द पुष्टिकरण हटा दें तो टिप्पणी करने में आसानी होगी ..धन्यवाद
    वर्ड वेरिफिकेशन हटाने के लिए
    डैशबोर्ड > सेटिंग्स > कमेंट्स > वर्ड वेरिफिकेशन को नो NO करें ..सेव करें ..बस हो गया ड्राफ़्ट

    जवाब देंहटाएं
  4. आपको सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  5. व्यंगात्मक लेखन में आपका सानी नहीं है.तीनों रचनाये बड़ी खूबसूरती से अपनी मार करती हैं. साधुवाद.

    जवाब देंहटाएं